भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच अहमदाबाद में गुरुवार से शुरू हो चुका है। बुमराह की गैरमौजूदगी में सभी को उम्मीद थी कि 48 टेस्ट के अनुभव वाले 33 वर्षीय तेज गेंदबाज उमेश यादव प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ और टीम प्रबंधन ने चार टेस्ट के अनुभव वाले 26 वर्षीय मोहम्मद सिराज को मौका दिया।
सिराज ने भी इस भरोसे को कायम रखते हुए भारत को पहले दिन दो बड़ी सफलता दिलाई। उन्होंने पहले जॉनी बेयरस्टो को एलबीडब्ल्यू किया और फिर शानदार फॉर्म में चल रहे इंग्लैंड के कप्तान जो रूट का शिकार किया। दोनों ही विकेट कहीं से भी तुक्का नहीं थे और इसमें सिराज का दिमाग और प्रतिभा साफ दिखी। कॉमेंटेटर भी उनकी तारीफ करते दिखे।