भारत बनाम इंग्लैंड लाइव क्रिकेट स्कोर: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे और निर्णायक टेस्ट मैच का आज दूसरा दिन है। अपने कल के स्कोर 22/1 से आगे खेलते हुए भारतीय टीम ने 153 रन बना लिए हैं। ऋषभ पंत 46 और वाशिंगटन सुंदर 11 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। भारत ने आज पुजारा (17), विराट कोहली (0) अजिंक्य रहाणे (27), रोहित शर्मा (49) और रवि अश्विन (13) के रूप में अपने छह अहम विकेट सस्ते में खो दिए।। इससे पहले गुरुवार को खेल के पहले दिन इंग्लिश टीम 205 रन पर सिमट गई।