आज (26 जनवरी) को देश 72वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। इस मौके पर आसमान से लेकर जमीन पर चप्पे-चप्पे तक सुरक्षा बंदोबस्त किए गए हैं। हालांकि, कोरोना ने इस साल गणतंत्र दिवस पर कई पाबंदियां लगाई हैं। आज के दिन राजधानी दिल्ली में झांकिया निकाली जाती हैं और पूरा माहौल देशभक्ति के रंग में रंग जाता है। देश की आजादी में महिलाओं की भी उतनी ही भागीदारी है जितनी पुरुषों की। ऐसे में गणतंत्र दिवस के मौके पर आपको बताते हैं बॉलीवुड की कुछ ऐसी फिल्मों के बारे में जो महिलाओं की देश के प्रति भक्ति को दिखाती हैं।