हिमाचल प्रदेश में सोमवार को कोरोना से सात मरीजों की मौत हो गई। हिमाचल के नेरचौक मेडिकल कॉलेज एवं कोविड अस्पताल में पांच कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हो गई है। कुल्लू हनुमानी बाग निवासी 66 वर्षीय संक्रमित बुजुर्ग, कुल्लू कटराईं निवासी 74 वर्षीय बुजुर्ग संक्रमित महिला, बिलासपुर के चुहरड़ी निवासी 84 वर्षीय संक्रमित बुजुर्ग, गुटकर निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग संक्रमित महिला और कपरीडी बड़सर हमीरपुर के 71 वर्षीय संक्रमित बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। पालमपुर के 61 वर्षीय बुजुर्ग और योल के 42 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना से टांडा अस्पताल में मौत हो गई। कांगड़ा में 55 नए मामले आए हैं।